सेंसेक्स 56 हजार के पार, निवेशकों की पूंजी 10 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी रही और दोनों प्रमुख सूचकांकों ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की। सेंसेक्स और निफ्टी 7 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग, फाइनेंस शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। ऑटो, रियल्टी और एफएमजी शेयरों में बढ़त देखने को मिली। आईटी, एनर्जी, फार्मा शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 390.28 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 56,072.23 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 114.20 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 16719.85 के स्तर पर बंद हुआ।

इस सप्ताह शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 10 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

शेयर बाजारों में जारी तेजी के बीच इस सप्ताह निवेशकों की पूंजी करीब 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ी है। आज शुक्रवार को मार्केट क्लोजिंग के बाद बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,60,93,602.82 करोड़ रुपए था। बीते 6 कारोबारी सत्र में बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 9,76,749.78 करोड़ रुपए बढ़कर 2,60,93,602.82 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इस दौरान निवेशकों की संपत्ति में 10,27,622.17 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। आज शुक्रवार को निवेशकों की पूंजी 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ी है।

गुरुवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

पिछले सत्र में यानी गुरुवार को 30स शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 284.42 अंक यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 55,681.95 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.40 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 16,605.25 अंक पर बंद हुआ था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News