बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंगः 50 हजार के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 14790 के करीब

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 05:31 PM (IST)

 

बिजनेस डेस्कः बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। सेंसेक्स 458 अंक की तेजी के साथ 50255 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 142 अंक की मजबूती के साथ 14790 के स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में खरीदारी रही जबकि बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में तेजी हावी रही।

दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.38 प्रतिशत बढ़कर 19,314.24 अंक पर और स्मॉलकैप 1.47 प्रतिशत उछलकर 18,919.47 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में आज कुल 3141 कंपनियों में कारोबार हुआ इनमें 1,783 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 1,262 के लाल निशान में बंद हुए जबकि शेष 156 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।  

बाजार में बढ़त की प्रमुख वजह

  • 2021-22 बजट: ज्यादातर मार्केट एनालिस्ट मान रहे हैं कि ओवरऑल बजट शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव है, क्योंकि इसमें नया टैक्स नहीं लगाया है। साथ ही कोरोना सेस की बात भी नहीं हुई, जिससे बाजार लगातार 6 कारोबारी दिन से फिसल रहा था।
  • वैश्विक बाजारों में बढ़त: घरेलू बाजार को वैश्विक बाजारों में बढ़त का भी सपोर्ट मिला। इसमें जापान, कोरिया सहित यूरोपियन और अमेरिकी शेयर बाजार शामिल है। इसके अलावा अमेरिका में नए कोरोना राहत पैकेज के पॉजिटिव अपडेट का भी असर पड़ा है।
  • मजबूत घरेलू संकेत: बाजार के दिग्गज शेयर अच्छी बढ़त के साथ कारोबार किया। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, HDFC, SBI, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा के शेयर शामिल हैं।

2 फरवरी को सेंसेक्स 2.46% चढ़ा था
मंगलवार को सेंसेक्स 1197 अंकों की बढ़त के साथ 49,797.72 पर और निफ्टी 366 अंक ऊपर 14,647.85 पर बंद हुआ था। पॉजिटिव बजट के चलते बढ़त का यह लगातार दूसरा दिन था। इस दौरान सेंसेक्स 3500 अंक चढ़ा। इसमें सबसे ज्यादा निफ्टी बैंक इंडेक्स दो दिन में करीब 12% और ऑटो इंडेक्स 8% चढ़े हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रॉविजनल डेटा के मुताबिक 2 फरवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 6,181.56 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,035.2 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News