कंपनियों ने BSE के ई-बुक प्लेटफार्म के जरिए बांड से 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाए

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2017 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय कंपनियों ने बीएसई की इलैक्ट्रोनिक बुक प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए अब तक बांड के निजी नियोजन से 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। एशिया के इस सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख आशीष कुमार चौहान ने यह जानकारी दी। बीएसई ने ई-बुक प्लेटफार्म की शुरुआत पिछली जुलाई में की थी।

उन्होंने कहा कि वहीं बीते एक दो साल में कंपनियों ने रूपया मूल्य वाले बांड या मसाला बांडों के जरिए लगभग 10,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम में चौहान ने कहा, ‘निवेशकों ने बड़ी भागीदारी की और अब वे नई आस्ति श्रेणियों में विविधिकरण के लिए खुले हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पादर्शिता व नई दिवाला संहिता से बांड बाजार के विकास में और मदद मिलेगी।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News