52550 पर बंद हुआ सेंसेक्स, 66 अंक फिसला निफ्टी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 04:35 PM (IST)

मुंबईः मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 185.93 अंक (0.35 फीसदी) नीचे 52,549.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.25 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 15,748.45 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 580.59 अंक या 1.10 फीसदी के लाभ में रहा। वृहद आर्थिक आंकड़े, टीकाकरण की रफ्तार और वैश्विक रुख से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय होगी। इसके अलावा बाजार की निगाह मानसून की प्रगति पर भी रहेगी। 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 7.06 अंकों (0.01 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 52742.65 के स्तर पर खुला। निफ्टी 6.40 अंकों (0.04 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 15808.30 के स्तर पर खुला था।  

दिग्गज शेयरों का हाल 
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, सिप्ला, नेस्ले इंडिया और डिविस लैब के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं हिंडाल्को, आईओसी, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सोमवार को लाल निशान पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी  
सोमवार को बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी और यह लाल निशान पर बंद हुआ था। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 189.45 अंक (0.36 फीसदी) गिरकर 52,735.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 45.65 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 15,814.70 के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में कमजोरी
एशिया के अहम शेयर बाजारों में तेज गिरावट आई। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.81% गिर गया। चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.92% की कमजोरी रही। हांगकांग का हैंगसेंग 1.08% टूट गया। कोरिया का कोस्पी 0.46% फिसल गया। ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डिनरी में 0.09% की मामूली गिरावट आई।

अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुझान
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुझान रहा था। डाओ जोंस 0.44% की गिरावट के साथ बंद हुआ था। हालांकि, नैस्डैक में 0.98% का तेज उछाल आया था। S&P 500 में भी 0.23% की मजबूती रही थी। यूरोपीय बाजारों में गिरावट का दौर चला था। ब्रिटेन के FTSE में 0.88%, जर्मनी के DAX में 0.34% और CAC में 0.98% की कमजोरी रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News