पॉलिटिकिल टेंशन में टूटे अमरीकी बाजार, 1.8-2.6% की गिरावट

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 09:13 AM (IST)

नई दिल्लीः पॉलिटिकिल टेंशन के चलते अमरीकी बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। अमरीका बाजार 1.8-2.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। दरअसल अमरीका में निवेशकों को रिफॉर्म में रुकावट का डर सताने लगा है। बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 373 अंक यानि 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 20,607 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नैस्डैक 159 अंक यानि 2.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 6,011.25 के स्तर पर बंद हुआ है, इसके अलावा एस.एंड.पी. 500 इंडेक्स 43.6 अंक यानि 1.8 फीसदी टूटकर 2,357 के स्तर पर बंद हुआ है।


डॉनल्ड ट्रंप को लेकर उनकी पार्टी रिपब्लिकन में असंतोष बढ़ गया है। एफ.बी.आई. के काम में ट्रंप के दखल की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की गई है। ट्रंप पर न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डालने का शक है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने एफ.बी.आई. डायरेक्टर जेम्स कॉमे पर दबाव बनाया। ट्रंप ने एफ.बी.आई. डायरेक्टर जेम्स कॉमे को 9 मई को बर्खास्त किया था। जेम्स कॉमे चुनाव अभियान में रूस के हस्तक्षेप की जांच कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News