चार दिनों की लगातार गिरावट पर लगा ब्रेक, बढ़त पर बंद हुआ बाजार

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 04:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आखिरकार चार दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा और सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 344 अंकों के उछाल के साथ 53760 के स्तर पर और निफ्टी 110 अंकों के उछाल के साथ 16049 के स्तर पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के टॉप-30 में 19 शेयर तेजी के साथ और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। 

हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, मारुती सुजुकी और एल एंड टी के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। टाटा स्टील, पावरग्रिड और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार बंद होने के बाद BSE लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 251.92 लाख करोड़ रुपए रहा। कल यह 250.65 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह आज की तेजी में निवेशकों की दौलत में 1.3 लाख करोड़ रुपए का उछाल आया।

आज की तेजी में मिडकैप, ऑटो इंडेक्स, एफएमसीजी और कंज्यूम ड्यूरेबल्स का बड़ा योगदान रहा। मेटल्स में गिरावट दर्ज की गई। ऑटो सेक्टर में आज TVS मोटर के शेयर में 4.20 फीसदी, BOSCH लिमिटेड में 2.75 फीसदी और MRF के शेयर में 2.71 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। मेटल्स की बात करें तो जिंदल स्टील में 4.42 फीसदी, टाटा स्टील में 2.64 फीसदी, JSL में 2.46 फीसदी और हिंद कॉपर में 1.79 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News