कच्चे तेल में उछाल, सोने में भी तेजी

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2017 - 09:09 AM (IST)

नई दिल्लीः रूस और सऊदी अरब के बीच कच्चे तेल का उत्पादन घटाने को लेकर सहमति बन गई है। दोनों देशों ने मार्च 2018 तक कच्चे तेल का उत्पादन घटाने का फैसला किया है। इस खबर के बाद कच्चे तेल में उछाल नजर आया है। फिलहाल नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 49 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव 52 डॉलर पर पहुंच गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में भी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 0.25 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1234.2 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर चांदी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 16.7 डॉलर पर पहुंच गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News