भारत में लॉन्च हुई BMW की सुपर बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 06:36 PM (IST)

नई दिल्ली: जर्मनी की आटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी नयी सुपरबाइक एस1000आआर बाजार में उतार दी है। बीएमडब्ल्यू की इस सुपर बाइक के तीन संस्करण स्टैंडडर्, प्रो और प्रो एम स्पोट हैं जिनकी कीमत क्रमश: 18.50 लाख 20.95 लाख और 22.95 लाख रुपए है। कंपनी की नयी पीढ़ी की इस सुपर बाइक का डिजाइन नया है ।   
PunjabKesari

सुपरबाइक में 998 सीसी का इंजन है जो 204 बीएचपी और 113 एनएम टाकर् उत्पादित करता है । छह स्पीड गिरबाक्स का इंजन पुराने माडल के इंजन से वजन में चार किलोग्राम कम है। इसका नया एग्जास्ट भी पुराने माडल से 1.3 किलोग्राम कम भार का । कुल वजन 197 किलोग्राम है जो पुराने माडल के मुकाबले 11 किलोग्राम हल्का है।    

PunjabKesari
बीएमडब्ल्यू की नयी सुपरबाइक का मुकाबला होंडा सीबीआर 1000 आर आर और सुजुकी जीएसएक्स आर 1000 जैसी बाइक से होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News