सुधर सकती है भारत की क्रेडिट रेटिंग: मूडीज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2017 - 06:09 PM (IST)

नई दिल्लीः जानी मानी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार का यकीन दिया है। मूडीज का मानना है कि 5 राज्यों में मूडीज की जीत के बाद राजनीतिक स्थिरता आई है और सत्ताधारी पार्टी राज्य सभा में मजबूत होगी जिसका सीधा असर देश की क्रैडिट रेटिंग पर पड़ेगा। मूडीज जोकि रेटिंग एजेंसियों के आंकलन पर विदेशी निवेशक भारत जैसे देशों में निवेश का फैसला करते हैं। लिहाजा मूडीज का यह आंकलन विदेशी निवेशकों के भारत आगमन के लिहाज से भी अच्छा है।

- सुधर सकती है भारत की क्रेडिट रेटिंग- मूडीज 
- भाजपा की जीत से राजनीतिक स्थिरता- मूडीज 
- राज्य सभा में बढ़ेगी भाजपा की ताकत- मूडीज


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News