रिकॉर्ड पर पहुंचने के बाद 90% गिरी Bitcoin की कीमत, जानिए क्या रही वजह

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 02:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत बुधवार को नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई थी लेकिन गुरुवार सुबह अमेरिका के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बाइनेंस पर इसकी कीमत में अचानक करीब 90 फीसदी गिरावट तक आ गई। यह 65,000 डॉलर से लुढ़ककर 8,200 डॉलर पर आ गई। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ने बिटकॉइन में आई इस भारी गिरावट के लिए एक बग को जिम्मेदार ठहराया है। यह बग एक इंस्टीट्यूशनल कस्टमर के ट्रेडिंग एल्गोरिदम में मौजूद था।

Binance के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी अब भी इस पूरे मामले को समझने की कोशिश में लगी है लेकिन ट्रेडर ने अब बग की समस्या को दूर कर लिया है और ऐसा लगता है कि यह मामला सुलझ गया है। इससे पहले बुधवार को बिटकॉइन की कीमत 67,000 डॉलर के नए रिकॉर्ड पर पहुंची थी। इसने अप्रैल का रिकॉर्ड तोड़ा था जब यह 65,000 डॉलर के करीब पहुंची थी। अमेरिका में पहले बिटकॉइन ईटीएफ के ट्रेडिंग करने के बाद इसकी कीमत में उछाल आई थी।

अभी कितनी है कीमत
क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स के मुताबिक बिटकॉइन दोपहर बाद एक बजे 2.67 फीसदी की गिरावट के साथ 62838 डॉलर यानी 48,86,660 रुपए पर ट्रेड कर रही थी। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर 0.22 फीसदी तेजी के साथ 4,137 डॉलर यानी 321967 रुपए पर ट्रेड कर रही थी। दूसरी ओर RUNE 30.51 फीसदी, COTI 11.13 फीसदी और SOL 9.26 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रही थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News