पोल्ट्री उद्योग पर बर्ड फ्लू का असर, शेयरों में गिरावट

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 01:19 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोरोना महामारी के अलावा इस वक्त बर्ड फ्लू भी लोगों को डरा रहा है यानी पहले से परेशान देश की पोल्ट्री इंडस्ट्री नए प्रकोप का शिकार हो गई है। बर्ड फ्लू की खबरें आने के बाद पोल्ट्री कारोबार से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है, पोल्ट्री कारोबार से जुड़ी वेंकीज इंडिया और सिमरन फार्म्स के शेयर में 5 फीसदी तक गिरावट आई है। 

पोल्ट्री कंपनियों के शेयर गिरे
भारत में पोल्ट्री कारोबार से जुड़ी एक बड़ी कंपनी वेंकीज इंडिया का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार को 1494.7 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 4.12% गिर गया। पिछले 4 दिनों में स्टॉक में 13.28% की गिरावट हुई है। एक साल में, शेयर में 10.12 फीसदी की गिरावट आई है और इस साल की शुरूआत से शेयर 11.8% गिर गया है।

इसी तरह सिमरन फार्म्स का शेयर 4.95 फीसदी कम 55.7 रुपए पर खुला और दोपहर के सत्र में 5 फीसदी के निचले सर्किट में फंस गया। पिछले 5 दिनों में शेयर में 19.62 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप 21 करोड़ रुपए तक गिर गया। एक साल में कंपनी का शेयर 39 फीसदी चढ़ा जबिक इस साल की शुरुआत से 19.62 फीसदी गिर गया।

7 राज्यों में पैर पसार चुका बर्ड फ्लू 
महाराष्ट्र के एक कुक्कुट पालन केंद्र में 900 पक्षियों सहित पूरे भारत में शनिवार को 1,200 से अधिक पक्षी मृत मिले। इसके साथ ही केंद्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है और अब इस बीमारी से संबंधित राज्यों की संख्या 7 हो गई है। केंद्र ने कहा कि दिल्ली, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में मृत पक्षियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही वहां बर्ड फ्लू होने या न होने संबंधी कोई पुष्टि हो पाएगी।

जिन राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात हैं। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि बर्ड फ्लू की दहशत के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में जीवित पक्षियों के आयात पर रोक लगा दी गई है तथा गाजीपुर कुक्कुट बाजार अगले 10 दिन तक बंद रहेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News