इस देसी Beer ने 2 साल में ही मचाया बाजार में तहलका

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 01:53 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत में बियर बाजार पर किंगफिशर स्ट्रॉन्ग और हैवर्ड्स राज करते हैं। लेकिन बीरा नाम की बियर ने नई युवा पीढ़ी को अपना टारगेट बनाया। इस तरह बीरा इंपोर्टेड बियर की पैकजिंग जैसी पैकजिंग के साथ 2015 में मार्कीट में आई। बीरा 91 के फाउंडर अंकुर जैन 2007 में भारत आए और उन्होंने 2014 में यंग शहरी आबादी को ध्यान में रखकर बियर के नए ब्रैंड की शुरुआत की।
PunjabKesari
क्या है 91 का मतलब
बीरा 91 में 91 का मतलब है भारत का कंट्री कोड। बीरा 91 ने हाल ही में अपनी लो कैलरी बियर लांच की है। जैन ने बताया कि इस बियर में कैलरी सबसे कम हैं, दूध की एक ग्लास से भी कम। बीरा 91 स्ट्रॉन्ग गेहूं से बनी पहली स्ट्रॉन्ग बियर है। बीरा अभी देश के 15 शहरों में अपनी पहुंच बना चुकी है और कुछ ही दिनों में अन्य 8 शहरों में यह पहुंच जाएगी।
PunjabKesari
इस शहर में बनती है बीरा
बीरा 91 शहरी युवाओं के बीच में तेजी से मशहूर हो गई। लांचिंग वर्ष में बीरा की सेल्स 1,50,00 थी 2016 में सेल्स 7,00,00 पहुंच गई। बीरा की कीमत को 330 मिली की बोतल के लिए 90 रुपए ही रखा गया। पिछले साल तक कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बेल्जियम में ही थी लेकिन अब यह इंदौर में बनने लगी है। इसके साथ ही कंपनी नागपुर में भी यूनिट लगाने की तैयारी में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News