सोने को लेकर आई बड़ी खबर, 2021 में पहली बार हुआ ऐसा

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 01:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जोखिम बढ़ने और कोविड-19 महामारी के बीच अनिश्चितता के चलते निवेशकों का सोने के सुरक्षित निवेश की ओर आकर्षण बढ़ा है। बीते वित्त वर्ष 2020-21 में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में निवेशकों ने 6,900 करोड़ रुपए डाले। यह लगातार दूसरा वित्त वर्ष रहा जबकि गोल्ड ईटीएफ में निवेश हुआ है। वहीं इससे पहले 2013-14 से गोल्ड ईटीएफ से लगातार निकासी देखने को मिली थी। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें- बैंक जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट, नहीं तो होना पड़ेगा परेशान

माईवेल्थग्रोथ.कॉम के सह-संस्थापक हर्षद चेतनवाला ने कहा कि इस बात की संभावना काफी कम है कि चालू वित्त वर्ष में भी गोल्ड ईटीएफ में इतना ही निवेश हो। एम्फी के आंकड़ों के अनुसार हाल में समाप्त वित्त वर्ष में निवेशकों ने गोल्ड से जुड़े 14 ईटीएफ में शुद्ध रूप से 6,919 करोड़ रुपए का निवेश किया। यह 2019-20 में हुए 1,614 करोड़ रुपए के निवेश का चार गुना है। 

यह भी पढ़ें- Google के दफ्तर में उत्पीड़न! 500 कर्मचारियों ने तंग आकर सुंदर पिचई को लिखा लेटर 

गोल्ड ETF से निकासी

  • 2018-19 में गोल्ड ईटीएफ से 412 करोड़ रुपए की निकासी 
  • 2017-18 में 835 करोड़ रुपए 
  • 2016-17 में 775 करोड़ रुपए
  • 2015-16 में 903 करोड़ रुपए
  • 2014-15 में 1,475 करोड़ रुपए 
  • 2013-14 में 2,293 करोड़ रुपए 
     

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में एक गलती पड़ी भारी, अरबपति ह्वांग ने 2 दिन में गंवा दिए 1.5 लाख करोड़ रुपए 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News