बजट 2018: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो सकते हैं बड़े एेलान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2018 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्लीः 1 फरवरी को वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट पेश करने वाले हैं। हर कोई यह जानना चाहता है कि इस बार वित्त मंत्री के पिटारे से क्या कुछ निकल सकता है। बताया जा रहा है कि बजट में सरकार का फोकस सबके लिए घर पर रहने वाला है। सरकार का सबके लिए घर योजना का ज्यादा लोगों तक फायदा पहुंचाने पर फोकस होगा। बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़े एेलान हो सकते हैं। सरकार का 2 करोड़ शहरी और 1 करोड़ ग्रामीण इलाकों में घर बनाने का लक्ष्य है।

सूत्रों का कहना है कि बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 20,000 करोड़ रुपए आवंटित किए जाने की मांग की गई है। 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 6,200 करोड़ रुपए आवंटित हुए थे। वहीं रेंटल इनकम पर टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्यों को इंसेंटिव देने की घोषणा हो सकती है। बजट में होम लोन की दरों पर टैक्स छूट बढ़ाने का एेलान हो सकता है। साथ ही क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के बजट में बढ़त संभव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News