ई-वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाने को भेल, EESL में करार

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने देशभर के विभिन्न राजमार्गों पर ई-वाहनों के लिए चार्जिंग संबंधी ढांचागत सुविधा स्थापित करने के लिए ईईएसएल के साथ करार किया। 

भेल ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को बताया, "उसने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।" कंपनी ने कहा कि एमओयू के तहत ईईएसएल और भेल दोनों इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अवसरों को तलाशेंगी। दोनों पक्ष देश में विभिन्न शहरों और राजमार्गों पर ई-वाहनों के लिए बुनियादी ढांचा सुविधा विकसित करने और अन्य अवसर खोजने के लिए सहमत हुए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News