BHEL को चौथी तिमाही में 912 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ
punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी बीएचईएल को आय में हुई तगड़ी बढ़ोतरी के दम पर मार्च में खत्म तिमाही में 912.47 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध मुनाफा हुआ है। कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि साल भर पहले समान तिमाही में उसे 1,036.32 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था। बीएचईएल ने बताया कि जनवरी-मार्च 2022 की तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 8,181.72 करोड़ रुपए हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,245.16 करोड़ रुपए थी। इस दौरान उसका खर्च घटकर 7,091.29 करोड़ रुपए रह गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,644.28 करोड़ रुपए था।
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रति शेयर 0.40 रुपए का अंतिम लाभांश देने की मंजूरी दी है। बीएचईएल ने कहा, ‘‘दुनिया भर में कोविड-19 फैलने से व्यवधान उत्पन्न हुए और आर्थिक गतिविधियां मंद पड़ीं। इससे 2021-22 के दौरान कंपनी का परिचालन प्रभावित हुआ लेकिन कंपनी इससे तेजी से उबरने में सफल रही।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

अमेरिका में भारतीय मूल के दो लोगों ने 12 लाख डॉलर की धोखाधड़ी का दोष स्वीकार किया