बर्जर किंग ने एंकर निवेशकों से 346.5 करोड़ रुपए जुटाए

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 10:12 AM (IST)

नई दिल्लीः रेस्तरां चलाने वाली अमेरिकी कंपनी बर्जर किंग की भारतीय इकाई ने अभिदान के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के खुलने से पहले मंगलवार को एंकर निवेशकों यानी बड़े निवेशकों से 364.5 करोड़ रुपए जुटाए। कंपनी का आईपीओ बुधवार को सार्वजनिक अभिदान के लिए खुलेगा। 

बीएसई परिपत्र के अनुसार, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल की आईपीओ समति ने बीएआरएमएल (बुक रनिंग लीड मैनेजर्स) के साथ मिलकर कुल 6,07,50,000 इक्विटी शेयर बड़े निवेशकों को आबंटित करने का निर्णय किया। ये शेयर 60 रुपए प्रति इक्विटी के भाव पर आबंटित किए गए हैं।'' इस भाव पर एंकर निवेशकों से कुल 364.5 करोड़ रुपए जुटाए गए हैं। कंपनी का आईपीओ बुधवार को खुलेगा और शुक्रवार (चार दिसंबर) को बंद होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News