इस सप्ताह लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक! निपटा लें जरूरी काम

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 10:43 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः इस सप्ताह अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ शहरों में अलग-अलग छुट्टियों के कारण बैंक चार दिन तक बंद रहेंगे। इस सप्ताह बैंक 14, 15, 16 और 17 अप्रैल को बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में रविवार की एक छुट्टी भी शामिल है। आपको बता दें कि हर राज्य के लिए बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं, हालांकि कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब देशभर में बैंक बंद रहते हैं। 

दरअसल 14 अप्रैल, गुरुवार को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/वैसाखी/तमिल न्यू ईयर डे/चेराओबा/बीजू फेस्टिवल/बोहाग बिहू मनाया जाएगा। इसके चलते शिलॉन्ग व शिमला को छोड़कर देश के हर हिस्से में बैंक बंद रहेंगे। 15 अप्रैल, शुक्रवार को गुड फ्राइडे/बंगाली न्यू ईयर डे (नबाबर्षा)/हिमाचल डे/विशू/बोहाग बिहू है। इस मौके पर जयपुर, जम्मू, श्रीनगर को छोड़कर देश के बाकी सभी हिस्सों में बैंक बंद हैं। 16 अप्रैल, शनिवार को बोहाग बिहू है, इसलिए गुवाहाटी में बैंक बंद हैं। वहीं 17 अप्रैल को बैंकों में रविवार का अवकाश रहेगा।

बाकी बचे अप्रैल में बैंकों की छुट्टियां कब और कहां

  • 21 अप्रैल: गारिया पूजा (अगरतला में बैंक बंद)
  • 23 अप्रैल: माह का चौथा शनिवार
  • 24 अप्रैल: रविवार
  • 29 अप्रैल: शब ए कादर/जमात उल विदा (जम्मू, श्रीनगर में बैंक बंद)
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News