बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक साल की MCLR ब्याज दर घटाकर 8.25% की

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्लीः बैंक ऑफ बड़ौदा ने मंगलवार को एक साल की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) 0.05 प्रतिशत कम कर 8.25 प्रतिशत कर दी है। नई दरें बृहस्पतिवार से प्रभावी होंगी। आवास और वाहन जैसे ज्यादातर व्यक्तिगत कर्ज एक साल की एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, ‘‘बैंक ने एमसीएलआर आधारित ब्याज दर को संशोधित किया है। नई दरें 12 दिसंबर से प्रभावी होंगी।'' 

बैंक ने एक दिन से छह महीने की अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर कम कर 7.65 से 8.10 प्रतिशत रखी है। इससे पहले, सोमवार को देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने एक साल की एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत घटाकर 7.90 प्रतिशत कर दी। यह दर 10 दिसंबर 2019 से लागू होगी। स्टेट बैंक ने लगातार आठवीं बार एमसीएलआर में कटौती की है। इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया ने भी एक साल की एमसीएलआर 8.30 प्रतिशत से घटाकर 8.20 प्रतिशत करने की घोषणा की है। रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को 5.15 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News