बैंक ऑफ बड़ौदा को 154.7 करोड़ का मुनाफा

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा को 154.7 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा को 3230.1 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज आय 7.6 फीसदी बढ़कर 3581.9 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज आय 3330.4 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्रॉस एन.पी.ए. 11.40 फीसदी से घटकर 10.46 फीसदी रहा है।

तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट एन.पी.ए. 5.43 फीसदी से घटकर 4.72 फीसदी रहा है। चौथी तिमाही में रुपए में बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्रॉस एनपीए 42,642 करोड़ रुपए के मुकाबले 42,719 करोड़ रुपए रहा है। चौथी तिमाही में रुपए में बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट एन.पी.ए. 19,006 करोड़ रुपए के मुकाबले 18,080 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा की प्रोविजनिंग 2080 करोड़ रुपए से बढ़कर 2623 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 6858 करोड़ रुपये रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News