गोवा में बैंक जमा में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक वृद्धि : आर्थिक समीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 02:51 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: गोवा में चालू वित्त वर्ष के दौरान बैंक जमा में 6,272 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गयी है। यह जानकारी राज्य विधान सभा में पेश की गयी आर्थिक समीक्षा रपट में सामने आयी है। पिछले हफ्ते सदन में रखी गयी इस रपट के अनुसार 30 सितंबर 2019 तक राज्य में काम करने वाले सभी बैंकों का जमा 78,704 करोड़ रुपये रहा। 

 

यह 30 सितंबर 2018 तक बैंकों के 72,432 करोड़ रुपये के जमा से 6,272 करोड़ रुपये अधिक है। रपट में कहा गया कि राज्य में कुल 53 बैंक काम कर रहे हैं जिनकी 824 शाखाएं हैं। इस तरह औसतन 1,770 की आबादी के लिए राज्य में एक बैंक शाखा है। रपट के अनुसार 78,704 करोड़ रुपये की बैंक जमा में से घरेलू जमा 64,257 करोड़ रुपये रहा जो कुल जमा का 81.64 प्रतिशत है। 

 

वहीं 14,447 करोड़ रुपये की जमा गैर-निवासी बाहरी स्रोतों के माध्यम से आयी है। यह कुल जमा का 18.36 प्रतिशत है। गैर-निवासी बाहरी स्रोतों के जमा से आशय उन गोवा वासियों से है जो राज्य के बाहर रह रहे हैं या विदेश में है और यहां खातों का परिचालन कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News