बजाज आटो की बिक्री जुलाई में 33% घटकर 2.55 लाख इकाई रही

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 12:08 PM (IST)

नई दिल्लीः बजाज आटो ने सोमवार को बताया कि जुलाई माह में उसके वाहनों की कुल बिक्री पिछले साल के इसी माह की तुलना में 33 प्रतिशत घटकर 2,55,832 इकाई रही। कंपनी ने एक साल पहले जुलाई माह में कुल 3,81,530 वाहन बेचे थे। बजाज आटो मुख्य रूप से मोटर साइकिल, दुपहिया और तिपहिया स्कूटर का उत्पादन करती है। 

बजाज आटो ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा कि जुलाई 2020 में घरेलू बाजार में उसके 1,58,976 वाहन बिके जबकि एक साल पहले उसने घरेलू बाजार में 2,05,470 वाहन बेचे थे। इस प्रकार इसमें 23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री 2,38,558 इकाई रही। पिछले साल के मुकाबले इसमें 26 प्रतिशत की गिरावट रही। पिछले साल जुलाई में उसने 3,22,210 मोटरसाइकिलें बेचीं थी। 

कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसके वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 17,276 इकाई रही जबकि पिछले साल जुलाई में उसने 59,320 वाणिज्यिक वाहन बेचे थे। यह गिरावट 71 प्रतिशत की रही। जुलाई माह में कंपनी के वाहनों का निर्यात 45 प्रतिशत घटकर 96,856 इकाई रहा। पिछले साल जुलाई में उसने 1,76,060 वाहनों का निर्यात किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News