बजाज ऑटो की बिक्री 3.11% घटी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 01:44 PM (IST)

मुंबईः दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने इस वर्ष जनवरी में 394473 वाहनों की बिक्री की जो पिछले वर्ष के इसी महीने में बेचे गए 407150 वाहनों की तुलना में 3.11 प्रतिशत कम है। कंपनी के मंगलवार को यहां जारी बिक्री के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2020 में उसने 332342 मोटरसाइकिलों की बिक्री की जो पिछले वर्ष जनवरी में बेचे गए 350460 वाहनों की तुलना में 5.08 प्रतिशत कम है।

कंपनी ने इस महीने में 174546 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया जो जनवरी 2019 में विदेश भेजे गए 147102 वाहनों की तुलना में 18.65 प्रतिशत अधिक है। हालांकि कंपनी की मोटरसाइकिल की घरेलू बिक्री 22.40 प्रतिशत गिरकर 157796 वाहनों पर आ गई। 

कंपनी ने जनवरी 2020 में 62131 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री की जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेचे गए 56690 वाहनों की मुलना में 9.60 प्रतिशत अधिक है। तिपहिया वाहनों के निर्यात में जहां पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है वहीं घरेलू बिक्री में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News