बाबा रामदेव का ऐलान, पीएम राहत कोष में देंगे 25 करोड़ का योगदान

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्ली: योग गुरु रामदेव ने ऐलान किया कि कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पतंजलि की ओर से पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि पतंजलि के सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन भी इस फंड में दान किया जाएगा।

स्वामी रामदेव ने कहा, "पतंजलि कंपनी द्वारा PM CARES फंड में 25 करोड़ का योगदान दिया जाएगा। इसके साथ-साथ पतंजलि और इससे जुड़े अन्य संगठनों में काम करने वालों के एक-एक दिन का वेतन का सहयोग भी फंड में दिया जाएगा।"

किसने किया कितना दान?

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र को कोविड-19 के संकट से उबरने में मदद करने के लिए पीएम केयर्स में एक महीने की अपनी तनख्वाह दान की है। इसके अलावा उन्होंने सभी देशवासियों से नागरिकों से कोविड-19 को पराजित करने में मदद करने के लिए पीएम केयर्स में उदारता से दान करने की अपील की।
  • पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद शनिवार को ही टाटा समूह की तरफ से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बड़ी राशि दान में देने की घोषणा की गई। टाटा ट्रस्ट ने जहां इस लड़ाई में 500 करोड़ रुपए देने का वादा किया तो वहीं Tata Sons ने थोड़ी देर बाद अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपए दान में दिए गए।
  • भारतीय रेल की तरफ से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 151 करोड़ रुपए दान देने की बात कही गई है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने में मदद के लिए रेल मंत्रालय ‘‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष’’ (पीएम केयर्स फंड) को 151 करोड़ रुपए दान करेगा।
  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की तरफ से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में PM-CARES फंड में 20 करोड़ रुपए दान में देने की बात कही गई है।
  • पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर सभी Paramilitary Forces ने जवानों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक दिन की सैलरी दान में दी दी है। सभी फोर्सेज के दान को मिलाकर ये राशि 116 करोड़ रुपए होती है।
  • पीएम मोदी की अपील पर IAS और IPS संघ भी आगे आए हैं। दोनों की तरफ से PM-CARES फंड में 21-21 लाख रुपए दान में दिए गए हैं। इसके अलावा IPS अधिकारियों ने PM-CARES में एक दिन की सैलरी देने का भी वादा किया है।
  • देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई के अधिकारियों ने नवगठित प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत (पीएम-केयर्स) कोष में एक दिन का वेतन दान देने का फैसला किया है। एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि कोष का गठन होने के फौरन बाद यह फैसला लिया गया। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में करीब 6,000 अधिकारी हैं। 
  • CBSE के कर्मचारियों ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार की मदद करने का फैसला किया है। CBSE के कर्मचारियों ने PM-CARES फंड में 21 लाख रुपए देने की बात कही है।
  • पीएम मोदी की अपील के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी आगे आए, उन्होंने शनिवार को ही PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपए देने का वादा किया था।
  • भूषण कुमार ने ट्विटर लिखा, "इस समय हम संकट की घड़ी में हैं और ये बहुत जरूरी है कि हमसे जो हो सकता है, वो मदद करें। मैं अपनी पूरी टी-सीरीज फैमिली के साथ पीएम-केयर फंड में 11 करोड़ रुपए दान करता हूं। हम साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे। जय हिंद।"
  • फिल्म 'कबीर सिंह' के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 50 लाख रुपए दान किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है।
  • बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 30 लाख रुपए डोनेट किए हैं। वरुण ने ट्वीट किया- मैं पीएम राहत कोष को 30 लाख रुपए देता हूं। हम जल्द ही इससे बाहर आएंगे। देश है तो हम हैं।
  • लॉकडाउन को लेकर बॉलीवुड के सिंगर कुमार सानू ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। उन्होंने लॉकडाउन के फैसले को सही बताया और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम-केयर फंड में पांच लाख रुपए दान करने की भी घोषणा की।
  • दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI की तरफ से इस संकट की घड़ी में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए PM-CARES फंड में 51 करोड़ रुपए दान में देने का वादा किया गया है।
  • क्रिकेटर से नेता बने भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अपने MP-LAD से PM-CARE फंड के लिए 1 करोड़ रुपए दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी एक महीने की सैलरी भी सेंट्रले रिलीफ फंड में दान दी है।
  • क्रिकेटर सुरेश रैना ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कुल 52 लाख रुपए दान में दिए हैं। उन्होंने इन 52 लाख में से 31 लाख PM-CARES फंड में, जबकि बाकी के 21 लाख रुपए की राशि UP CM’s Disaster Relief Fund में दान दी है।
  • मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए दान देने का फैसला किया है।
  • ​कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये 50-50 लाख रुपए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दान में देगा।
  • सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। 
  • साल 2014 एशियाई पैरा खेलों की टी42 वर्ग ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीतने वाले शरद कुमार ने प्रधानमंत्री केयर फंड में एक लाख रुपए का दान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मैंने कोविड-19 से निपटने के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में एक लाख रुपए का दान दिया है जो मेरी कमाई का एक प्रतिशत है।"

सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News