Axis Bank को 112.1 करोड़ रुपए का घाटा, बैंक की प्रोविजनिंग पर दिखा असर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2020 की पहली दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक को 112.1 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक को 789.6 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 16.6 फीसदी बढ़कर 6,102 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 5,232.1 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए  5.25 फीसदी से घटकर 5.03 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट एनपीए 2.04 फीसदी से घटकर 1.99 फीसदी रहा है।

रुपए में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी में एक्सिस बैंक का नेट एनपीए 11,037 करोड़ रुपए से मामूली बढ़कर 11,138 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए 29,405 करोड़ रुपए से बढ़कर 29,071 करोड़ रुपए रहा है।

तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की प्रोविजनिंग 3,814.6 करोड़ रुपए से घटकर 3,518.4 करोड़ रुपए रही है जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक  की प्रोविजनिंग 2,927.4 करोड़ रुपए रही थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News