एसोचैम ने की जी.एस.टी की तिथि बढ़ाने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 06:14 PM (IST)

नई दिल्लीः उद्योग संगठन ऐसोचैम ने रिटर्न मॉड्यूल तथा अन्य तकनीकी तैयारियाँ पूरी नहीं होने का हवाला देते हुए वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) लागू करने की तिथि 1 जुलाई से आगे बढ़ाने की माँग की है। वित्त मंत्री अरुण जेटली को लिखे एक पत्र में एसोचैम ने कहा है कि जी.एस.टी. नेटवर्क (जी.एस.टी.एन.) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन कुमार के बयानों से स्पष्ट है कि 1 जुलाई से जीएसटी पूरी तरह लागू नहीं हो पाएगा। उसने बताया कि कुमार स्वयं यह कह चुके हैं कि एक माह पहले बीटा टेस्ट के दौरान कुछ खामियों के कारण जी.एस.टी. के रिटर्न फॉर्मेट को पूरी तरह बदल दिया गया है जिसके कारण इसके सॉफ्टवेयर में बड़े बदलाव करने पड़े हैं।
PunjabKesari
नया रिटर्न मॉड्यूल जुलाई के अंत तक तैयार हो पायेगा। यदि जी.एस.टी. 1 जुलाई से लागू होता है तो पहला रिटर्न अगस्त में भरना होगा। एसोचैम का कहना है कि उस स्थिति में जुलाई के अंत में मॉड्यूल तैयार होने से उसे परखने का समय नहीं मिल पाएगा, साथ ही जिस एक्सेल शीट पर करदाताओं को रोजाना बिक्री के आँकड़े भरने होंगे वह भी 25 जून से ही उपलब्ध होगा। इस तरह करदाताओं के पास इस परखने का भी समय नहीं होगा। उसने कहा है कि जी.एस.टी.एन. की तैयारी की यह स्थिति देखते हुये करदाताओं के लिए जी.एस.टी. को अपनाना मुश्किल होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News