एशियाई विकास बैंक ने घटाया भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 04:40 PM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष के लिए देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर का अनुमान घटा दिया है। बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 2019-20 में यह सात फीसदी रह सकती है। एडीबी ने अपने एशियाई विकास परिदृश्य-2019 में कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2018-19 के राजकोषीय घाटे से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 में सात फीसदी और 2020-21 में 7.2 फीसदी रहने का अनुमान है। यह एडीबी के अप्रैल में जताए अनुमान से कम है।''

हालांकि एडीबी ने दक्षिण एशियाई क्षेत्र की वृद्धि में तेजी के अनुमान को बरकरार रखा है। वर्ष 2019 में इस क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि दर 6.6 फीसदी और 2020 में 6.7 फीसदी रहने का अनुमान है। इससे पहले इसी साल अप्रैल में भी एडीबी ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 7.2 फीसदी किया था जो उससे पहले 7.6 फीसदी था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News