Apple को हुआ रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा, टिम कुक ने कहा- चिप सप्लाई की चिंता बरकरार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 02:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः तीन दिग्गज टेक कंपनियों एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के मालिक अल्फाबेट ने अप्रैल-जून तिमाही में रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा कमाया है। तीनों कंपनियों का संयुक्त लाभ 50 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक रहा है। यह कमाई 16 महीने पहले कोविड19 महामारी शुरू होने के बाद से उनके सामूहिक मूल्य से दोगुने से अधिक है।

एप्पल 
एप्पल ने फाइनेंशियल ईयर 2021 की अप्रैल-जून 2021 (तीसरी तिमाही) के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में एप्पल का रेवेन्यू 81.4 बिलियन डॉलर (करीब 6 लाख करोड़ रुपए) रहा यानी कंपनी को सालाना आधार पर 36 फीसदी की ग्रोथ मिली। इससे पहले 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 4.5 लाख करोड़ रुपए रहा था। वहीं, इस तिमाही प्रति शेयर कमाई 1.30 डॉलर (करीब 97 रुपए) रहा।

आईफोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 49.78 फीसदी की ग्रोथ के साथ 39.57 बिलियन डॉलर (करीब 2.9 लाख करोड़ रुपए) रहा। वहीं, सर्विसेज रेवेन्यू 17.48 बिलियन डॉलर (करीब 1.3 लाख करोड़ रुपए) रहा। इसमें 33 फीसदी की सालाना ग्रोथ रही। सर्विसेज रेवेन्यू ऑल टाइम हाई है। एप्पल के CEO टिम कुक ने कहा कि चिप की सप्लाई में सितंबर तिमाही में आईफोन और आईपैड की बिक्री पर असर हो सकता है।

एप्पल को चिप सप्लाई की चिंता सता रही
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने विश्लेषकों से कहा कि कंपनी कंप्यूटर चिप से संबंधित सप्लाई में आने वाली बाधाओं को देख रही है। इससे सितंबर तिमाही में आईफोन और आईपैड की बिक्री पर असर होगा। कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे और भी बेहतर होते अगर उसे चिप की सप्लाई जूझना नहीं पड़ता। इससे मैक और आईपैड की बिक्री प्रभावित हुई है।

अल्फाबेट 
गूगल की ओर से संचालित, अल्फाबेट ने तिमाही के दौरान 18.53 अरब अमेरिकी डॉलर या प्रति शेयर 27.26 अमेरिकी डॉलर की कमाई की, जो पिछले साल की 6.96 अरब अमेरिकी डॉलर या प्रति शेयर 10.13 अमेरिकी डॉलर की आय से लगभग तीन गुना अधिक है। गूगल का विज्ञापन राजस्व 69 प्रतिशत बढ़कर 50.44 बिलियन अमरीकी डालर हो गया।

माइक्रोसॉफ्ट 
माइक्रोसॉफ्ट ने चौथी तिमाही में 16.5 अरब अमेरिकी डॉलर का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 47 फीसदी अधिक है। सॉफ्टवेयर निर्माता माइक्रोसॉफ्ट ने 30 जून को समाप्त तिमाही में 46.2 अरब अमेरिकी डॉलर के राजस्व की जानकारी दी, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 21 फीसदी अधिक है। विश्लेषकों को उम्मीद थी कि माइक्रोसॉफ्ट अप्रैल-जून तिमाही के लिए 44.1 अरब अमेरिकी डॉलर के राजस्व पर 1.91 अमेरिकी डॉलर प्रति शेयर की कमाई करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News