iPhone की कम बिक्री का असर दिखा टिम कुक की सैलरी पर, 2019 में मिले केवल 83 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 01:30 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनियाभर में आईफोन की घटती बिक्री का असर टिम कुक के वेतन पर भी देखने को मिला है। 2019 में टिम कुक को कुल वेतनमान के तौर पर 83 करोड़ रुपए (1.16 करोड़ डॉलर) मिले हैं। वहीं 2018 में कुक को कुल वेतन के तौर पर 1,12,66,47, 700 (1.57 करोड़ डॉलर) मिले थे। इस हिसाब से कुक की सैलरी में एक साल के अंदर ही 29 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है। 

PunjabKesari

बेस सैलरी के तौर पर मिले 30 लाख डॉलर
टिम को 2019 में बेस सैलरी के तौर पर 30 लाख डॉलर मिले। इसके अलावा इसमें बोनस और अन्य भत्ते भी शामिल हैं। हालांकि 2019 में बोनस के तौर पर मिलने वाली रकम में ही 77 लाख डॉलर का नुकसान उठाना पड़ेगा। हालांकि एक साल के दौरान एप्पल की बिक्री में केवल 28 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। अगर बिक्री टारगेट 100 फीसदी के पार होता तो फिर टिम को 2018 की तरह 1.20 करोड़ डॉलर का बोनस मिलता। 

PunjabKesari

एप्पल ने दी है कुक को निजी विमान की सुविधा
सुरक्षा कारणों से टिम कुक को एप्पल की तरफ से निजी विमान मिला हुआ है, जो उनकी निजी और आधिकारिक यात्राओं को पूरा करता है। आईफोन की बिक्री में कमी से अब एप्पल अपनी आय बढ़ाने के लिए डिजिटल कंटेंट और सेवाओं को बेच रहा है। एप्पल ने एक्सचेंज कमीशन में फाइल की गई रिपोर्ट में कहा है कि 2019 में उसकी कुल बिक्री 26020 करोड़ डॉलर रही और परिचालन आय 6390 करोड़ डॉलर रही है। 

PunjabKesari

सुंदर पिचाई को मिलेगा 1718 करोड़ का पैकेज
अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को सालाना 1718 करोड़ रुपए (24.2 करोड़ डॉलर) का पैकेज मिलेगा। पिचाई को हाल ही में गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का सीईओ बनाया गया था। इसके साथ ही पिचाई की बेसिक सैलरी में 200 फीसदी का इजाफा किया गया है। नया सैलरी पैकेज एक जनवरी 2020 से लागू होगा। पिचाई को अगले साल बेसिक सैलरी के तौर पर 20 लाख डॉलर (14.2 करोड़ रुपए) मिलेंगे। वहीं 24 करोड़ डॉलर (1704 करोड़ रुपए) स्टॉक ऑप्शन के तौर पर मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News