एंजल ब्रोकिंग का शेयर सूचीबद्धता पर 10 प्रतिशत नीचे

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्लीः एंजल ब्रोकिंग के शेयरों की शेयर बाजार में शुरुआत कमजोर रही। कंपनी का शेयर सूचीबद्ध होने के बाद इसके निर्गम मूल्य से 10 प्रतिशत नीचे आ गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में एंजल ब्रोकिंग का शेयर सूचीबद्ध होने पर 10.13 प्रतिशत गिरकर 275 रुपए और इसके बाद 16.14 प्रतिशत गिरकर 256.60 रुपए तक नीचे चला गया। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी यह 10.13 प्रतिशत गिरकर 275 रुपए पर आ गया था। सूचीबद्ध होने के बाद बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,390.98 करोड़ रुपए रहा है। इस बीच बीएसई सेंसेक्स 530.18 अंक यानी 1.37 प्रतिशत बढ़कर 39,227.23 अंक पर चल रहा था वहीं एनएसई का निफ्टी सूचांक 147 अंक यानी 1.29 प्रतिशत बढ़कर 11,563.95 अंक पर पहुंच गया। 

एंजल ब्रोकिंग के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले महीने उसके आकार से चार गुणा तक अभिदान प्राप्त हुआ था। कंपनी ने आईपीओ के लिये 305- 306 रुपये का मूल्य दायरा रखा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News