अमरीकी शेयर में कमजोरी, डॉव जोंस 22 अंक फिसला

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 02:12 PM (IST)

नई दिल्ली : कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को अमरीकी शेयर बाजार हल्की कमजोरी के साथ बंद हुआ। कल समाप्त हुए सप्ताह में एस.ऐंड.पी. 500 और डॉव जोंस में गिरावट आई, जो पिछले एक महीने में पहली बार हुआ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा पूर्व फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन डायरेक्टर जेम्स कोमे को अचानक बर्खास्त किए जाने से अनिश्चित राजनीतिक वातावरण बन गया है, जिससे इस समय बाजार पर निवेशकों की ओर से दबाव है।

डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 22.81 अंक (0.11%) की गिरावट के साथ 20,896.61 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 5.55 अंक या 0.09% की मामूली बढ़त के साथ 6,121.23 पर बंद हुआ। एस.ऐंड.पी. 500 (S&P 500) में भी 3.54 अंक (0.15%) की मामूली गिरावट आयी और यह 2,390.90 पर बंद हुआ। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.02% की मामूली बढ़त आयी और डब्लयू.टी.आई क्रूड 47.84 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीय बाजार भी मजबूती के साथ हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News