Amazon ने भारतीय कारोबार में किया 1,700 करोड़ रुपए का निवेश

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 10:41 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में अपनी थोक कारोबार इकाई और भुगतान इकाई में 1,700 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के पास जमा किए गए दस्तावेज के मुताबिक, अमेजन पे इंडिया को अमेजन कॉरपोरेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और अमेजन डॉट कॉम डॉट इंक डॉट लिमिटेड से 1,355 करोड़ रुपये मिले हैं।

PunjabKesari

कारोबार से जुड़ी सूचनाएं देने वाले मंच टॉफ्लर के मुताबिक, अमेजन की डिजिटल भुगतान इकाई ने दोनों कंपनियों को 31 दिसंबर 2019 को शेयरों का आवंटन किया। एक अन्य नियामकीय जानकारी के मुताबिक, अमेजन होलसेल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने 30 दिसंबर को अमेजन कॉरपोरेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और अमेजन डॉट कॉम डॉट इंक डॉट लिमिटेड को करीब 360 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए हैं। 

PunjabKesari

अमेजन इंडिया ने पूंजी निवेश से जुड़े ई-मेल का जवाब नहीं दिया है। इस बीच, अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस भारत आ रहे हैं। इस दौरान वह शीर्ष सरकारी अधिकारियों, कारोबारी दिग्गजों और सूक्ष्म एवं मझोले इकाइयों के साथ बैठक करेंगे। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News