पश्चिम एश‍िया में बढ़े तनाव से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 787 और निफ्टी 233 अंक गिरावट के साथ बंद

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 03:33 PM (IST)

मुंबईः पश्चिम एश‍िया में संकट के असर से सोमवार को शेयर बाजार भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 787.98 अंकों की गिरावट के साथ 40676.63 और निफ्टी 233.60 अंक टूट कर 11993.05 अंक पर बंद हुआ।

सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 246 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 41,218 पर खुला। थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 496 अंक तक गिर गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 56 गिरकर 12,170.60 पर खुला है। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 656.31 अंक गिरकर 40808.30 और निफ्टी 192.35 अंक टूट कर 12034.30 पर रहा।

PunjabKesari

कच्चे तेल और करंसी पर भी इसका असर हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 2.9% बढ़कर 70.59 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। इसके असर से डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 31 पैसे कमजोर होकर 72.11 तक फिसल गया। शुक्रवार को 71.80 पर बंद हुआ था।

PunjabKesari

किन शेयरों में रही गिरावट
करीब 260 शेयरों में तेजी और 661 शेयरों में गिरावट देखी गई। बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में अडानी पोर्ट, टीसीएस, इन्फोसिस, ओएनजीसी और टाइटन शामिल रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में करूर वैश्य बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया और बीपीसीएल शामिल रहे।

PunjabKesari

शुक्रवार को हुआ था इराक में हमला
गौरतलब है कि शुक्रवार को इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिकी स्ट्राइक से दुनिया भर के शेयर बाजारों में हलचल मच गई। पिछले सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 162.03 अंक लुढ़क कर 41,464.61 अंक के स्‍तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी की बात करें तो 55.55 अंक (0.45%) की गिरावट के साथ  12,226.65 अंक पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स में सर्वाधिक 2.16 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके साथ ही एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस में भी गिरावट रही। कारोबारियों ने कहा कि ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारी कासिम सुलेमानी के अमेरिका द्वारा एक हवाई हमले में इराक में मारे जाने के कारण बढ़े जोखिम को लेकर निवेशकों ने संवेदनशील शेयरों से दूरी बनाई। इस हत्या पर वैश्विक नेताओं की प्रतिक्रियाओं से क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की आशंका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News