सभी संकेतक दर्शाते हैं कि भारत वृद्धि की राह पर: गोयल

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 10:16 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अप्रैल में निर्यात में वृद्धि और उच्च जीएसटी संग्रह जैसे सभी प्रमुख संकेतक दर्शाते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था वृद्धि की राह पर है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में माल और सेवाओं का निर्यात 675 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जबकि अप्रैल, 2022 में माल एवं वस्तु कर (जीएसटी) संग्रह लगभग 1.68 लाख करोड़ रुपए के उच्चतम स्तर को छू गया, जो इससे पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। 

गोयल ने एक्ज़िम बैंक की तरफ से 'भारत के परियोजना निर्यातकों के लिए वैश्विक अवसर बढ़ाने' पर आयोजित शिखर सम्मेलन में कहा, "इसलिए सभी संकेतक दर्शाते हैं कि देश विकास, वृद्धि और पुनरुद्धार की सही राह पर है।" केंद्रीय मंत्री ने कोविड-19, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में बाधा, कच्चे माल की बढ़ती कीमतें, कंटेनर की कमी, वित्तीय बाजार में अस्थिरता और भू-राजनीतिक तनाव जैसी वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों को भी रेखांकित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News