Akasa Air का पहला विमान बोइंग 737 मैक्स पहुंचा दिल्ली, IGI एयरपोर्ट पर किया स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 10:49 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला की सपोर्टेड Akasa Air का पहला विमान बोइंग 737 मैक्स नई दिल्ली पहुंच चुका है। दिल्ली इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर मंगलवार की सुबह अकासा एयर के पहले विमान ने लैंड किया। इसके साथ ही पिछले कुछ हफ्तों से चल रहे इस विमान का इंतजार भी खत्म हो गया है। हालांकि इसकी तस्वीरें पहले ही कंपनी की ओर से साझा कर दी गई थी लेकिन फिर भी सभी को इंतजार था कि ये एयरपोर्ट कब पहुंचेगा और कब इसे उड़ने की अनुमति दी जाएगी। दरअसल अब अकासा एयर को देश में एयरलाइंस सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए से एयर ऑपरेटर पर्मिट लेना होगा। इसके बाद ही विमानों को उड़ाने की अनुमति दी जाएगी।

अकासा एयर के मुताबिक एयरलाइन को अमरीका के सिएटल में 15 जून को विमान हैंडओवर कर दिया था। कंपनी को 72 बोइंग 737 मैक्स विमान सौंपे जाएंगे। फिलहाल यह पहली डिलीवरी सौंपी गई है। बता दें कि अकासा एयर ने पिछले वर्ष नवंबर के महीने में इस बोइंग को आर्डर दिया था।

पहले विमान का हुआ स्वागत
Akasa Air के मुताबिक, एयरलाइंस ने अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान का IGI एयर पोर्ट पर टीम की मौजूदगी में जोरदार स्वागत किया गया। कंपनी के एमडी और सीईओ विनय दुबे ने कहा कि, 'यह न केवल हमारे और भारतीय विमानन के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, बल्कि यह एक नए भारत की कहानी है।'

वेलकम होम
अकासा एयर के पहले विमान दिल्ली पहुंचने पर बोइंग इंडिया की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई। बोइंग इंडिया की ओर से ट्वीट कर लिखा- 'वेलकम होम'। वहीं बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने कहा कि बोइंग को अकासा एयर के साथ साझेदारी करने पर गर्व है, इसकी बड़ी वजह यह है कि, हम मिलकर हवाई यात्रा को सभी के लिए समावेशी और किफायती बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News