Airtel को दिसंबर तिमाही में हुआ 1035 करोड़ रुपए का घाटा, आय 8.5% बढ़कर हुई 22 हजार करोड़ रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 10:43 AM (IST)

नई दिल्‍लीः वित्‍त वर्ष 2019-20 की दिसंबर तिमाही मे टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को 1035 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 86 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। हालांकि तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय, प्रति यूजर औसत आय और 4जी सब्सक्राइबर बेस में बढ़त देखने को मिली है।

दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की आय 8.5 फीसदी बढ़कर 21947 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई । पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 20231 करोड़ रुपए थी। वहीं भारतीय कारोबार से आय पिछले साल के मुकाबले 7 फीसदी बढ़कर 15797 करोड़ रुपए के स्तर पर है। इसके साथ ही APRU यानि हर यूजर से मिलने वाली औसत आय तिमाही के दौरान 128 रुपए से बढ़कर 135 रुपए हो गई है। वहीं कंसोलिडेटेड एबिटडा मार्जिन पिछले साल के मुकाबले बढ़कर 42.6 फीसदी पर पहुंच गई है। इस दौरान कंसोलिडेटेड एबिटडा 48.3 फीसदी 9350 करोड़ रुपए रहा था।

भारती एयरटेल के भारत और साउथ एशिया कारोबार के सीईओ गोपाल विठ्ठल के मुताबिक दिसंबर 2019 में दरों में बदलाव एक अच्छा कदम था। इससे इंडस्ट्री की वित्तीय सेहत बेहतर करने में मदद मिलेगी। उन्होने उम्मीद की है दरों में बढ़ोतरी आगे भी होगी जिससे इंडस्ट्री बेहतर तकनीक में निवेश बढ़ा सकेगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News