एयरटेल को 15,933 करोड़ रुपए का नुकसान, 456 प्रतिशत बढ़ा घाटा

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 11:02 AM (IST)

नई दिल्ली: दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली देश की प्रमुख निजी कंपनी भारती एयरटेल को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 15933 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 2866 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

कंपनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद यहां जारी वित्तीय लेखा जोखा में कहा कि जून 2020 में समाप्त इस तिमाही में उसे 15933करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह राशि 2866 करोड़ रुपये रही थी। इस तरह उसका घाटा 456 प्रतिशत बढ़ा है।

हालांकि कंपनी को इस तिमाही में कुल राजस्व 23939 करोड़ रुपये रहा जो जून 2019 में समाप्त तिमाही में उसके कुल 20736 करोड रुपये के राजस्व की तुलना में 15.4 प्रतिशत अधिक है। जून 2020 में कंपनी के देश में ग्राहकों की संख्या1.3 प्रतिशत घटकर 30.56 करोड़ पर आ गयी जबकि जून 2019 में यह संख्या 30.97 करोड़ रही थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News