अगले महीने से करोड़ों यात्री कर सकेंगे हवाई यात्रा, एयरलाइंस के बेड़े में बढ़ेंगे विमान

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्लीः एयरलाइंस के बेड़े में विमानों की संख्या बढ़ने जा रही है। दिसंबर तक करीब 20 से 25 विमान और शामिल होने से ज्यादा लोग हवाई सफर कर पाएंगे। डीजीसीए से मिली जानकारी के मुताबिक जेट एयरलाइंस के अचानक बंद होने से भारत में करीब 100 विमानों की कमी हो गई थी लेकिन अब एयरलाइंस के बेड़े में विमानों की संख्या बढ़ने जा रही है।

डीजीसीए ने उम्मीद जताई है कि दिसंबर तक बेड़े में 20 से 25 विमान के जुड़ने से विमानों की संख्या बढ़कर 625 तक हो जाएगी। इतनी संख्या होने के बाद हर महीने इन विमानों के जरिए 1 करोड़ 25 लाख यात्री सफर कर सकेंगे।

जेट के पास करीब 120 विमान थे, लेकिन इस एयरलाइंस के बंद होने से आधे विमान बाहर के देशों में चले गए और आधे विमान देश की एयरलाइंस कंपनियों ने खरीद लिए। जब जेट एयरलाइंस के विमान हवा में उड़ते थे तो भारत के पास 616 विमान थे, लेकिन एक बार फिर से अब भारत के विमानों की संख्या बढ़ रही है। अब भारत के पास 604 विमान हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News