और महंगी होगी हवाई यात्रा, सरकार ने घरेलू उड़ानों के किराए में की बढ़ोत्तरी

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 02:56 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई किराए की निचली और ऊपरी सीमा में 9.83 से 12.82 प्रतिशत तक की वृद्धि की है, जिससे घरेलू हवाई यात्रा और महंगी हो जाएगी। इससे पहले, कोविड-19 की वजह से लगे दो महीने के लॉकडाउन के बाद पांच मई, 2020 को विमान सेवाओं के बहाल होने के साथ सरकार ने उड़ान अवधि के आधार पर हवाई किराए पर निचली और ऊपरी सीमाएं लगाई थीं।

कोविड-19 से संबंधित यात्रा प्रतिबंधों के कारण आर्थिक रूप से संघर्ष कर रही एयरलाइनों की मदद के लिए निचली सीमा लगाई गई थी। वहीं ऊपरी सीमा इसलिए लगाई गई थी ताकि सीटों की मांग अधिक होने पर यात्रियों से भारी शुल्क न लिया जाए। 12 अगस्त, 2021 के एक आदेश में, मंत्रालय ने 40 मिनट की अवधि की उड़ानों के किराए की निचली सीमा को 2,600 रुपए से बढ़ाकर 2,900 रुपए कर दिया, यानी इसमें 11.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं 40 मिनट की अवधि के उड़ानों के लिए ऊपरी सीमा को 12.82 प्रतिशत बढ़ाकर 8,800 रुपए कर दिया गया। इसी तरह, 40-60 मिनट की अवधि वाली उड़ानों के लिए निचली सीमा अब 3,300 रुपए के बजाय 3,700 रुपए होगी। 

बृहस्पतिवार को इन उड़ानों के किराए की ऊपरी सीमा 12.24 प्रतिशत बढ़ाकर 11,000 रुपए कर दी गई। इसके अलावा 60-90 मिनट की अवधि वाली उड़ानों के किराए की निचली सीमा 4,500 रुपए होगी यानी इसमें 12.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। बृहस्पतिवार को इन उड़ानों के किराए की ऊपरी सीमा 12.82 प्रतिशत बढ़ाकर 13,200 रुपए कर दी गई। मंत्रालय के आदेश के अनुसार अब 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट की अवधि की घरेलू उड़ानों के किराए के लिए क्रमशः 5,300 रुपए, 6,700 रुपए, 8,300 रुपए और 9,800 रुपए की निचली सीमा होगी। 

नए आदेश के अनुसार, 120-150 मिनट की अवधि की उड़ानों के किराए की निचली सीमा 9.83 प्रतिशत बढ़ाकर 6,700 रुपए कर दी गई है। मंत्रालय के आदेश के अनुसार अब 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट की अवधि की घरेलू उड़ानों के किराए की ऊपरी सीमा में क्रमशः 12.3 प्रतिशत, 12.42 प्रतिशत, 12.74 प्रतिशत और 12.39 प्रतिशत की वृद्धि की गई। मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News