हवाई सफर हो सकता है महंगा, विमान ईंधन की कीमतों में हुई बढ़ौतरी

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 12:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एक मई से विमान ईंधन (Aviation Turbine Fuel- ATF) की कीमतों में बढ़ौतरी दर्ज की गई है। आज से ईंधन की कीमतों में 7 फीसदी तक का इजाफा किया गया है, जिससे हवाई सफर महंगा हो सकता है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 01 मई से विमाई ईंधन की कीमत 61,690.28 रुपए प्रति किलोलीटर कर दी गई है। अप्रैल में यह 57,805.28 रुपए प्रति किलोलीटर था। इस प्रकार इसकी कीमत 3,885 रुपए 6.72 प्रतिशत बढ़ी है। 

इसी तरह मुंबई में विमान ईंधन 3912.75 रुपए यानी सात प्रतिशत महंगा हुआ है और शनिवार से इसकी कीमत 59,822.90 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है। अप्रैल में वहां इसकी कीमत 55,910.15 रुपए प्रति किलोलीटर थी। 

कोलकाता में यह 6.30 फीसदी और चेन्नई में 6.84 फीसदी महंगा हुआ है। इसकी कीमत कोलकाता में अब 66,245.74 रुपए और चेन्नई में 63,095.36 रुपए प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई है। विमान ईंधन की कीमतों की समीक्षा हर महीने की जाती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News