हवाई सफर हो सकता है महंगा, विमान ईंधन के दाम बढ़े

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 10:45 AM (IST)

नई दिल्ली: नए साल में रेल भाड़ा बढ़ने के बाद हवाई सफर भी महंगा होने की आशंका है क्योंकि विमान ईंधन के दाम अढ़ाई प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 7 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वैबसाइट के अनुसार दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत आज से 1,637.25 रुपए यानी 2.61 प्रतिशत बढ़कर 64,323.76 रुपए प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई। यह जून 2019 के बाद का उच्चतम स्तर है।

 

इससे पहले दिसम्बर में इसकी कीमत 62,686.51 रुपए प्रति किलोलीटर थी। कोलकाता में विमान ईंधन बुधवार से 1,776 रुपए यानी 2.58 प्रतिशत महंगा होकर 70,588.61 रुपए प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया। मुंबई में जनवरी महीने के लिए इसका मूल्य 64,529.79 रुपए तय किया गया है और इस प्रकार इसमें 2.73 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। चेन्नई में 2.80 प्रतिशत की कीमत वृद्धि के साथ एक किलोलीटर विमान ईंधन 65,619.95 रुपए का हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News