तेल कीमतें बढ़ने से एयर इंडिया का मासिक ईंधन बिल 50 करोड़ रुपए तक बढ़ सकता है: अधिकारी

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 10:56 PM (IST)

नई दिल्लीः कच्चे तेल की कीमतों में आई जोरदार तेजी से सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया का मासिक ईंधन बिल 50 करोड़ रुपये तक बढ़ सकता है। सऊदी अरब के कच्चे तेल के संयंत्रों पर ड्रोन हमले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। एयर इंडिया का मासिक ईंधन बिल 500 करोड़ रुपए के करीब है।

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि यदि कच्चे तेल की कीमत में 60 डॉलर प्रति बैरल के मौजूदा स्तर से 10 प्रतिशत का इजाफा होता है तो विमानन कंपनी का ईंधन बिल मासिक 50 करोड़ रुपए तक बढ़ जाएगा। अधिकारी ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से विमान किराया भी बढ़ेगा। अधिकारी ने कहा कि विदेशी विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव से भी ईंधन की लागत बढ़ेगी क्योंकि इसका भुगतान डॉलर में करना होता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News