200 से ज्यादा विमान खरीदने पर विचार कर रही एयर इंडिया, 70 प्रतिशत विमान हो सकते हैं नैरो बॉडी' वाले

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 01:04 AM (IST)

दोहाः टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया दो सौ से ज्यादा नए विमान खरीदने पर विचार कर रही है जिसमें से 70 प्रतिशत विमान ‘नैरो बॉडी' वाले हो सकते हैं। विमानन उद्योग के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि एयर इंडिया, एयरबस के ए-350 विमान खरीदने का मन बना चुकी है हालांकि, ‘नैरो-बॉडी' वाले विमानों के लिए एयरबस और बोईंग से बातचीत चल रही है। एयरबस ए-350 जैसे ‘वाइड-बॉडी' विमान में ईंधन के लिए बड़ी टंकी होती है जिससे वह भारत-अमेरिका जैसी लंबी दूरी की यात्राएं कर सकता है। 

एयर इंडिया ने 2006 में 111 विमानों का ऑर्डर दिया था और उसके बाद से उसने एक भी विमान नहीं खरीदा है। टाटा समूह ने पिछले साल आठ अक्टूबर को नीलामी में बोली लगाने के बाद इस साल 27 जनवरी को एयर इंडिया का स्वामित्व हासिल किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News