SBI के बाद अब इस सरकारी बैंक ने घटाईं ब्याज दरें, सस्ता हुआ लोन

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 02:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः SBI के बाद एक और सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR की दरें घटाने का ऐलान किया है। बैंक ने सभी अवधी के लिए एमसीएलआर दरें 0.20 फीसदी तक घटा दी हैं। नई दरें 11 जुलाई 2020 से लागू होंगी। बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि संशोधित एक वर्षीय एमसीएलआर 7.60 प्रतिशत की जगह 7.40 प्रतिशत होगी।

PunjabKesari

तीन महीने और छह महीने के एमसीएलआर को घटाकर क्रमश: 7.10 फीसदी और 7.25 फीसदी कर दिया गया है। पिछले साल जुलाई से बैंक द्वारा लगातार 13 बार दर में कटौती की गई है। इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने शुक्रवार को छोटी अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.05 से 0.10 प्रतिशत की कमी की थी।

PunjabKesari

सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.25 प्रतिशत तक कटौती की है। इस हफ्ते की शुरुआत में केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी एमसीएलआर में कटौती की थी।

PunjabKesari

जून में भी यूनियन बैंक ने घटाईं थी ब्याज दरें
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने जून में भी अपने सभी ग्राहकों के लिए कर्ज देने की ब्याज की दरों में कमी करने की घोषणा की थी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने उस दौरान प्रमुख ब्याज दर एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की कमी की थी। उस समय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक साल के कर्ज पर अपनी एमसीएलआर 7.70 प्रतिशत से घटा कर 7.60 प्रतिशत कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News