SBI के बाद अब इलाहाबाद बैंक ने भी की ब्याज दरों में कटौती

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 04:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: इलाहाबाद बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि के लिये सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है। संशोधित दरें 14 फरवरी से प्रभावी होंगी। बैंक ने बीएसई से कहा कि उसकी संपत्ति उत्तरदायित्व प्रबंधन समिति ने मौजूदा एमसीएलआर की समीक्षा की और सभी परिपक्वता अवधि के ऋणों के लिये इसमें 0.05 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय लिया।

 

बैंक ने कहा कि एक साल की परिपक्वता अवधि वाले ऋण का एमसीएलआर अब 8.30 प्रतिशत से कम होकर 8.25 प्रतिशत पर आ गया है। इसी तरह एक दिन, तीन तहीने और छह महीने का एमसीएलआर कम होकर 7.75 प्रतिशत से 8.10 प्रतिशत पर आ गया है। एक महीने की परिपक्वता अवधि वाले ऋण का एमसीएलआर अपरिवर्तित है। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक भी एमसीएलआर कम करने की घोषणा कर चुका है।

 

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के एक दिन बाद भारत के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपनी ऋण दरों में कटौती की थी, जिससे घर और ऑटो ऋण सस्ते हो गए हैं। SBI ने अपनी सावधि जमा या FD दरों में भी कटौती की है।  लेकिन साथ ही एफडी पर मिलने वाले ब्याज में भी कमी की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News