प्याज के बाद गुजरात से बांग्लादेश के लिए कपड़ा एक्सप्रेस

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 03:49 PM (IST)

गुजरातः प्याज के बाद गुजरात से बांग्लादेश के लिए कपड़ा एक्सप्रेस रवाना होने वाली है। वेस्टर्न रेलवे स्पेशल पार्सल ट्रेन को गुजरात के कनकारिया से बांग्लादेश के बेनापोल को भेजने की तैयारी कर रही है। इस पार्सल ट्रेन के जरिए कपड़ा, रंग और केमिकल्स को निर्यात किया जाएगा।

अगर गुजरात और बांग्लादेश के बीच निर्यात का काम ट्रक से किया जाएगा तो ट्रांसपोर्टेशन का कास्ट काफी बढ़ जाएगा। इसी के कारण मालगाड़ी से निर्यात की तैयारी की जा रही है। इससे ट्रांसपोर्टेशन का कॉस्ट कम होगा जिसका कीमत पर असर दिखाई देगा। सस्ता सामान होने के कारण व्यापार में तेजी आएगी।

भारत हमेशा से बांग्लादेश को प्याज का निर्यात करता रहा है। पिछले दिनों पहली बार गुजरात के धोराजी स्टेशन से बांग्लादेश के दर्शाना स्टेशन के लिए मालगाड़ी रवाना हुई जिसमें प्याज भरा था।

दोनों देश के व्यापारी लगातार कोशिश कर रहे थे कि Dhoraji to Bangladesh (Darshana) के बीच मालगाड़ी से प्याज का निर्यात हो। इसके लिए धोराजी स्टेशन में कुछ बदलाव किया गया, ताकि वहां लोडिंग करने में किसी तरह की परेशानी ना हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News