आधार हुआ और भी सेफ, 1 मार्च से नए तरीके से होगा वेरिफिकेशन

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 11:06 AM (IST)

नई दिल्लीः पिछले दिनों आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर आई खबरों के बाद अब इसकी सुरक्षा को और बेहतर करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार ने वर्चुअल आईडी से आधार को सुरक्षित करने की घोषणा की है। सरकार के इस फैसले के बाद जहां भी आधार नंबर की जरूरत होगी वहां आधार नंबर की जगह 16 अंको की वर्चुअल आईडी डाली जाएगी।

कैसे करें जनरेट
आधार की जगह वर्चुअल आईडी जनरेट करने के लिए आधार कार्ड धारक को यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर एक टैब दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप अपना वर्चुअल आईडी जनरेट कर सकेंगे। यह वर्चुअल आईडी अनगिनत बार जनरेट किया जा सकेगा और नया आईडी जनरेट होते ही पुराना बेकार हो जाएगा। इसकी खास बात यह रहेगी कि वर्चुअल आइडी की नकल नहीं की जा सकेगी।

1 मार्च से करेगा काम
वर्चुअल आईडी किसी भी व्यक्ति की आधार संख्या पर आधारित होगी। इसे 1 मार्च 2018 से स्वीकार किया जाने लगेगा। सत्यापन के लिए आधार का इस्तेमाल करने वाली सभी एजेंसियों के लिए वर्चुअल आईडी स्वीकृत करना एक जून 2018 से अनिवार्य हो जाएगा। इसका पालन नहीं करने वाली एजंसियों को आर्थिक दंड का सामना करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News