इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग क्षेत्र में उतरी अडाणी टोटल, 1,500 स्टेशन लगाने का लक्ष्य

punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्लीः अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने अहमदाबाद में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन शुरू करने के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में कदम रखा है। यह कंपनी अडाणी समूह और फ्रांस की ऊर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज एसई का संयुक्त उद्यम है। अडाणी टोटल ने एक बयान में कहा कि यह चार्जिंग स्टेशन अहमदाबाद के मणिनगर में एटीजीएल के सीएनजी स्टेशन पर शुरू किया गया है। 

कंपनी के अनुसार, यह ईवी चार्जिंग स्टेशन इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ चार्जिंग सुविधा और सुविधाजनक तरीके से डिजिटल मंच के इस्तेमाल में सक्षम बनाएगा। एटीजीएल देश की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) की वितरक है। इसी के साथ कंपनी का लक्ष्य देश भर में 1,500 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करके अपने नेटवर्क का विस्तार करने का है। कंपनी ने देश में ईवी पारिस्थतिकी तंत्र के निर्माण और मांग के आधार पर 1,500 चार्जिंग स्टेशन से आगे बढ़ने के लिए भी एक योजना बनाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News