अडाणी पावर का घाटा जून तिमाही में बढ़कर 682.46 करोड़ रुपये पहुंचा

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्ली: अडाणी पावर का शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 682.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ‘लॉकडाउन’ के कारण बिजली की मांग कम होने से आय प्रभावित हुई और कंपनी का घाटा बढ़ा है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 263.39 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

अडाणी पावर ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी आय 2020-21 की पहली तिमाही में घटकर 5,356.19 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 8,014.50 करोड़ रुपये थी।कंपनी को 2019-20 में एकीकृत रूप से 2,274.77 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। जबकि आय 27,841.81 करोड़ रुपये थी।

अडाणी पावर के बिजली संयंत्रों का औसत पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर) यानी क्षमता उपयोग चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 51 प्रतिशत रहा जो इससे पूर्व 2019-20 की इसी तिमाही में 78 प्रतिशत था। कंपनी के अनुसार कोविड-19 की रोकथाम के लिये देश भर में ‘लॉकडाउन’ के कारण बिजली मांग कम होने से पीएलएफ नीचे रहा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News