अडाणी ने आस्ट्रेलिया की मार्टिनस रेल को दिया 10 करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर का ठेका

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 06:14 PM (IST)

नई दिल्लीः अडाणी समूह ने आस्ट्रेलिया की मार्टिनस रेल को करीब 10 करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर का रेल कार्यों का ठेका दिया है। समूह ने अपनी खनन सेवाओं को समर्थन के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के तहत यह कदम उठाया है। अडाणी माइनिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लुकास डाउ ने कहा कि कारमाइकल परियोजना के लिए 45 करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर का अनुबंध पहले ही दिया जा चुका है। 

कंपनी ने बयान में कहा कि ठेका पाने वाली कंपनी अडाणी के नए खुले रॉकहैम्पटन बिजनेस केंद्र के बाहर रहकर काम करेगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि रॉकहैम्पटन की कंपनियां और लोग अनुबंध की आपूर्ति में प्रमुख भागीदार हों सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News